iPhone 16 Launch date in India : 9 September को iPhone 16 सीरीज के Price से उठने वाला है पर्दा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
iphones 16

दोस्तों आज के समय मैं एप्पल यानि iPhone के चाहने वाले दुनिया के हर कोने मैं मिल जायेंगे। I-phones लवर्स के लिए एप्पल बहुत जल्द अपनी नई सीरीज iPhone 16 लेकर आ रहा है जो सितम्बर से मिलना शुरू हो जायेगा। इस बार के iPhone 16 सीरीज मैं बहुत कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है जैसे उसका कैमरा, फीचर्स और एप्पल AI इंटेलिजेंस जैसे धमाकेदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल मैं हम आपको iPhone 16 Price, Specification, और Launch date in India के बारे मैं बताएँगे।

iPhone 16 camera

इस बार के iPhone 16 सीरीज मैं कैमरा मैं भी बदलाव देखने को मिलेंगे। इस बार एप्पल ने कैमरा पे भी काम किया है और इसको पहले से कही ज़्यादा बेहतर बनाया है जैसे iPhone 16 pro मैं 5x टेलीफोटो लेंस मिल सकता है इतना ही नहीं iPhone 16 Pro Max में 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी मिल सकता है जो लो लाइट मैं भी कही बेहतर परफॉर्मेंस देगा।

iPhone 16 Display

इस बार के iPhone 16 सीरीज मैं डिस्प्ले मैं भी Changes देखने को मिल सकते है। इस बार के iPhone 16 Pro और iPhone 16 Non Pro दोनों फ़ोन्स मैं Energy सेविंग Display मिल सकता है। जिससे आपकी बैटरी पहले से ज़्यादा चलेगा। इस बार डिस्प्ले मैं bazzels बहुत पतले मिल सकते है अभी अगर 1.5 है तो ये 1. 2 के हो सकते है। iPhone 16 मैं 6.1 का डिस्प्ले जबकि iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन मिल सकती है और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन मिल सकती है.

iPhone 16 Colour

iPhone 16 सीरीज मैं इस बार 8 कलर ऑप्शन देखने को मिल सकता है। iPhone 16 Non Pro मैं ब्लैक, ब्लू, पिंक, येलो, व्हाइट और पर्पल कलर के सकता है साथ मिल जबकि iPhone 16 Pro रोज और डेजर्ट येलो , iPhone 16 Pro Max स्पेस ब्लैक और व्हाइट कलर मैं हमे देखने को मिल सकते है।

iPhone 16 Price

iPhone 16 सीरीज की प्राइस की बात करे तो एप्पल ने इसको revil नहीं किया है। एप्पल इसकी घोषणा सितम्बर मैं होने वाले इवेंट मैं करेगा।

iPhone 16 processor

iPhone 16 सीरीज मैं मैं बात अगर प्रोसेसर की करे तो AI के सरे फीचर्स आपको pro सीरीज मैं देखने को मिल सकते है। इस बार iPhone 16 सीरीज IOS 18 के साथ देखने को मिल सकता है। इस बार RAM भी बढाकर 8 gb और 256 gb के साथ मिल सकता है।

iPhone 16 battery

इस बार के iPhone 16 सीरीज के प्रो वेरिएंट मैं पहली बार फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है इस बार के iPhone 16 सीरीज मैं Type C चार्जर के साथ 40 W का Fast Charger भी मिल सकता है।

iPhone 16 Launch Date in India

iPhone 16 Launch Date In India and iPhone 16 Price In India से अब बहुत जल्द पर्दा उठने वाला है क्योकि एप्पल ने इस साल की सबसे बड़े event की घोषणा कर दी है जो की 9 सितम्बर को भारतीय समयअनुसार 10 बजकर 30 min पे शुरू होगा जिसको आप You Tube और एप्पल के officials site पे देख सकते है। इस इवेंट मैं एप्पल iPhone 16 सीरीज के बारे मैं और उसके सारेफीचर्स के बारे मैं कम्पलीट जानकारी जी जाएगी और iPhone 16 सीरीज के प्राइस के बारे मैं बताया जायेगा

इसे भी पढ़े : Moto G85 Launch Date In India With Full Specifications : मोटोरोला जल्द लेकर आ रहा है धमाकेदार स्मार्ट फ़ोन कीमत बस इतनी सी

निष्कर्ष : दोस्तों उम्मीद करता हूँ की iPhone 16 Price, Specification और Launch date in India के बारे मैं जो जानकारी दी है वो आपको पसंद आयी होगी जैसे ही एप्पल कोई नया अपडेट लेकर आएगा हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अपडेट करते रहेंगे उसके लिए आप हमारा व्हाट्स अप्प ग्रुप ज्वाइन कर सकते है ताकि आपकी लेटेस्ट अपडेट मिलते रहे.

tufannewz.com  के बारे में
For Feedback - fbadbygk@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon