Moto G85 Launch Date In India With Full Specifications : मोटोरोला जल्द लेकर आ रहा है धमाकेदार स्मार्ट फ़ोन कीमत बस इतनी सी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Moto G85

स्मार्ट फ़ोन की दुनिया मैं मोटोरोला एक बहुत बड़ा और भरोसे का नाम है। जिसने भारतीय बाजार मैं सबसे पहले स्मार्ट फ़ोन उतारा था। मोटोरोला भारतीय बाजार का जाना माना ब्रांड है जो अपने दमदार स्मार्ट फ़ोन्स और कैमरा के लिए जाने जाते है। मोटोरोला के पास हर सेगमेंट मैं फ़ोन उपलब्ध है। ये समय समय पे कस्टमर के हिसाब से बजट फ्रेंडली फ़ोन्स मार्किट मैं लेकर आते रहते है। मोटरोला ऐसे ही एक दमदार धाँसू बजट फ्रेंडली स्मार्ट फ़ोन जल्द ही भारतीय मार्किट मैं लांच करने की तैयारी मैं है जिसका नाम है Moto G85.

Moto G85 ये 5g फ़ोन होगा जो दमदार कैमरा , बेहतरीन प्रोसेसर, और पॉवरफुल बैटरी बैकअप के साथ आएगा। जिसमें 33 W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। ऐसे मैं अगर आप एक स्मार्ट दमदार पॉवरफुल फ़ोन की तलाश कर रहे है तो ये फ़ोन आपकी उम्मीदों पे खड़ा उतर सकता है।

Moto G85 specifications

स्मार्ट फ़ोन की दुनिया मैं मोटोरोला आज एक जाना पहचाना नाम बन चूका है इनके पास बजट फ़ोन्स से लेकर फ्लैगशिप के लेटेस्ट फ़ोन तक हर तरह के फ़ोन मौजूद है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मोटोरोला बहुत जल्द एक बजट फ्रेंडली स्मार्ट फ़ोन लेकर आ रहा है जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लेस होगा। इस फ़ोन की खासियत की बात करे तो ये 5000 Mah बैटरी के साथ 33 W का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करेगा। ये फ़ोन 5G और 4G दोनों को सपोर्ट करेगा। इसमें 8 GB RAM और 256 gb Rom है .

FeatureSpecification
Sim TypeDual Sim, GSM+GSM (Hybrid Slot)
Dual SimYes
Sim SizeNano SIM
Device TypeSmartphone
Release DateSeptember 01, 2024 (Expected)
DESIGN
Dimensions160 x 74.4 x 7.6 mm (6.30 x 2.93 x 0.30 in)
Bezel lessNo
DISPLAY
TypeColor pOLED (1B Colors)
TouchYes, 240 Hz Touch Sampling Rate
Size6.67 inches, 1080 x 2400 pixels, 120 Hz
Aspect Ratio20:9
PPI~ 401 PPI
Screen to Body Ratio~ 85.7%
Features2000 nits Peak Brightness, 10 Bit, DCI-P3 Color Space
NotchYes, Punch Hole
Curved DisplayYes
MEMORY
RAM8 GB
Storage256 GB
Card SlotYes, (Hybrid Slot)
CONNECTIVITY
GPRSYes
EDGEYes
3GYes
4GYes
5GYes
5G Bands5G: n1/n2/n3/n5/n7/n8/n20/n28/n38/n40/n41/n66/n77/n77 HPUE/n78/n78
VoLTEYes, Dual Stand-By
WifiYes, with wifi-hotspot
Wifi VersionWi-Fi 6
BluetoothYes, v5.4
USBYes, USB-C v2.0
USB FeaturesUSB on-the-go, USB Charging
EXTRA
GPSGPS, A-GPS, LTEPP, SUPL, GLONASS, GALILEO
Fingerprint SensorYes, In Display
Face UnlockYes
SensorsProximity Sensor, Ambient Light Sensor, Accelerometer, Gyroscope, SAR Sensor, Sensor Hub, Mobile Hotspot, Magnetometer (E-Compass)
3.5mm Headphone JackYes
NFCYes
Water ResistanceYes
IP RatingIP54
Dust ResistantYes
Extra FeaturesDual Stereo Speakers, Dolby Atmos, Moto Spatial Sound, Hi-Res Audio, Security
CAMERA
Rear Camera50 MP (Wide Angle), 9 MP with autofocus
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
FlashYes, LED
Front CameraPunch Hole 32 MP (Wide Angle)
Front Video Recording1080p @ 30 fps FHD
TECHNICAL
OSAndroid v14
ChipsetQualcomm Snapdragon 6s Gen3
CPU2.3 GHz, Octa Core Processor
JavaNo
BrowserYes
MULTIMEDIA
EmailYes
MusicYes
VideoYes
FM RadioYes
Document ReaderYes
BATTERY
TypeNon-Removable Battery
Size5000 mAh, Li-ion Battery
Fast ChargingYes, 33W TurboPower Charging

Moto G85 Camera

आज के समय मैं कैमरा स्मार्ट फ़ोन का एक बहुत जरूरी पार्ट है जो फ़ोन को खास बनता है। मोटो G85 मैं कैमरे की बात करे तो 50MP मुख्य कैमरा (f/1.79″) और मैक्रो क्षमता वाला 9MP अल्ट्रावाइड सेंसर होगा । फ्रंट कैमरा 32MP होगा इसकी पिक्चर क्वालिटी बहुत ही शानदार है।

Moto G85 Display

आज के स्मार्ट फ़ोन में एक अच्छा डिस्प्ले तो होना ही चाहिए इसलिए मोटो ने इसमें 6.67-इंच pOLED के साथ साथ पंच होल डिस्प्ले दिया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

FeatureSpecification
Display Size6.67 inch
Screen TypepOLED Screen
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density401 ppi
Peak Brightness2000 nits
Color Depth10 Bit
Color SpaceDCI-P3
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Display StylePunch Hole Display

Moto G85 Battrey

Moto G85 मैं बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 Mah बैटरी के साथ 33 W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है जो आपके फ़ोन को कुछ ही मिंटो मैं चार्ज कर देगा। जिससे आपको साथ मैं पावर बैंक रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Moto G85 Processor

Moto G85 मैं प्रेसेस्सोर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रैगन 6th जेनरेशन का 3 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो गेमिंग के लिए भी सपोर्ट करेगा। इसमें आप PUBG जैसे गेम आसानी से खेल सकते है।

Motorola G85 Price in India

Moto G85 का Price इंडिया मैं अभी फाइनल नहीं हुआ है लकिन लीक जानकारी के हिसाब से ये फ़ोन इंडिया मैं 15000 से 18000 के आस पास रह सकता है।

Motorola G85 launch date in India

Moto G85 स्मार्ट फ़ोन फ़िलहाल इंडिया मैं लांच नहीं हुआ है लेकिन लीक हुई जानकारी के अनुसार ये फ़ोन जून महीने के अंत तक इंडियन मार्किट मैं आ सकता है।

क्या मोटो जी84 5जी को सपोर्ट करता है?

Moto G85 स्मार्ट फ़ोन 5G फ़ोन होगा जो 4G और 5G दोनों को सपोर्ट करेगा।

tufannewz.com  के बारे में
For Feedback - fbadbygk@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon